Membership

About Us

छत्तीसगढ़ राज्य विघुत मंडल अभियंता संघ (CGVAMS) की स्थापना सन 2003 को हुई थी | इसका मुख्यालय डंगनिया रायपुर में है इसका कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण छ ग राज्य में है | यह संस्था छ .ग. राज्य विघुत मंडल के विखंडन से पूर्व एवं विखंडन के पश्चात बनी सभी पावर कंपनियों में कार्यरत सहायक यंत्री से लेकर कार्यपालक निदेशक पद के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करती है |यह संस्था किसी भी राजनितिक दल से सम्बन्ध नहीं रखती है | इसका मुख्य कार्य प्रांतहित,राज्यहित,राष्ट्रहित,उपभोक्ताहित एवं विघुत कर्मी हितो के संरक्षण हेतु नीति निर्धारण में समय-समय पर अपना सुझाव प्रबंधन को प्रेषित करना है | CGVAMS विघुतकर्मियों के अधिकारियो की रक्षा हेतु प्रयत्नशील रहते हुए समय - समय पर उन्हें कर्तव्यों का बोध कराने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करता है |

Read More

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी लिमिटेड

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी लिमिटेड
;